Atul Pradhan Raises Concerns Over Self-Assessment System in Sardhana Assembly अतुल प्रधान ने सदन में उठाया सरधना में स्वकर प्रणाली का मुददा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAtul Pradhan Raises Concerns Over Self-Assessment System in Sardhana Assembly

अतुल प्रधान ने सदन में उठाया सरधना में स्वकर प्रणाली का मुददा

Meerut News - सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा में स्वकर प्रणाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लोगों में जानकारी का अभाव है और लागू करने की प्रक्रिया में भ्रम है। सभासदों ने भी धरना दिया और इस प्रणाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 5 March 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
अतुल प्रधान ने सदन में उठाया सरधना में स्वकर प्रणाली का मुददा

सरधना। विधायक अतुल प्रधान ने मंगलवार को विधानसभा में सरधना में स्वकर प्रणाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरधना में सभासदों की ओर से दिए गए धरने का भी जिक्र किया। कहा कि या तो लोगों में जानकारी का अभाव है या फिर जिस तरह से लागू करने की बात की जा रही है, उसका सही संदेश जनता तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने सरकार से स्वकर प्रणाली में संशोधन करने की मांग की। स्वकर प्रणाली के विरोध में बीते दिनों नगरपालिका के सभासदों ने धरना दिया था। धरना पांच दिन चला था। धरने में विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे थे। मंगलवार को विधानसभा में अतुल प्रधान ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि जिस स्वकर प्रणाली का निर्धारण हुआ है, उसके विषय में लोगों को जानकारी का अभाव है या फिर जिस तरह से इसे लागू करने की बात की जा रही है, उसको लेकर लोगों में भय है। सरधना नगरपालिका के सभासदों ने भी यही बात कही। कर्मचारी लोगों के घर पर फीता लेकर नपाई के लिए पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ निर्धारण कर दें, जिससे लोगों तक सही तरीके से बात पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस कर से लोगों को परेशानी होगी। उन्होंने इसमें संशोधन की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।