सीसीएसयू कैंपस में बीटेक छात्र पर जानलेवा हमला
Meerut News - मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में बीटेक छात्र आशुतोष पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। छात्र को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन...

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में गुरुवार शाम बीटेक छात्र पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। छात्र को अस्पताल में भर्ती करा पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। विवाद के पीछे की वजह तलाशी जा रही है। बिहार में सिवान निवासी आशुतोष पांडेय सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है। गुरुवार शाम आशुतोष दो सहपाठियों अभिनव और प्रत्यूष के साथ टहल रहा था। पीछे से युवक आया और वह आशुतोष को खींचकर ले गया। अभिनव और प्रत्यूष ने विरोध किया तो आरोपी के साथ मौजूद युवक ने तमंचा निकालकर हवा में फायर कर दिया। अफरातफरी मच गई। पांच से छह हमलावर आशुतोष पर टूट पड़े। लोहे के पंच, डंडे से आशुतोष पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमलावरों के जाने के बाद अभिनव ने शोर मचा दिया। आशुतोष को मेडिकल में लाया गया। मेडिकल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चार पुलिसकर्मियों को कैंपस भेजा गया।
पुलिस ने कैंपस में राउंड लिया लेकिन हमलावर कहीं दिखाई नहीं दिए। कुछ देर बार कैंपस के अफसर भी थाने आ गए और मामले की जानकारी ली। आशुतोष की तरफ से हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। उसने बताया कि जिन युवकों ने उस पर हमला किया है, वह उनमें से किसी को नहीं जानता। उस पर हमला क्यों किया गया, यह भी उसे पता नहीं है। क्योंकि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
इनका कहना
कैंपस में छात्र पर हमला हुआ है। थाना पुलिस को जांच को लगाया है। छात्र की तरफ से जो तहरीर मिलेगी, उसी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। छात्र के चेहरे, गर्दन व कमर पर चोट के निशान हैं - अभिषेक तिवारी, सीओ, सिविल लाइन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।