सिटी वोकेशनल क्रिकेट एकेडमी ने नीलकंठ को 77 रन से हराया
Meerut News - घाट रोड स्थित पंचवटी कॉलेज के मैदान पर एसडीके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में, सिटी वोकेशनल ने नीलकंठ को 77 रनों से हराया। सिटी वोकेशनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें अर्पित...

घाट रोड स्थित पंचवटी कॉलेज के मैदान पर चल रहे एसडीके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए मुकाबले में सिटी वोकेशनल की टीम ने नीलकंठ की टीम को 77 रनों से हराकर जीत दर्ज की। सिटी वोकेशनल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर नीलकंठ अकादमी को 314 रन का विशाल लक्ष्य दिया। अर्पित बालियान ने 60 गेंद में 13 चौके व 20 छक्कों की मदद से 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीलकंठ क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 236 रन ही बना सकी। अधिराज ने 101 रन बनाए। सिटी वोकेशनल के गेंदबाज कपिल सिरोही ने 2 व हर्ष, श्रीकांत, मयंक अर्पित ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच अर्पित बालियान को कोच उमेश कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।