Crocodile Rescued from Pond in Tarapur Villagers Relieved वन विभाग ने तालाब से रेस्क्यू किया मगरमच्छ‚ गंगा में छोड़ा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCrocodile Rescued from Pond in Tarapur Villagers Relieved

वन विभाग ने तालाब से रेस्क्यू किया मगरमच्छ‚ गंगा में छोड़ा

Meerut News - हस्तिनापुर के गांव तारापुर में एक तालाब में मगरमच्छ के लगातार देखे जाने से किसान हरेंद्र और ग्रामीण परेशान थे। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और उसे गंगा में छोड़ दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग ने तालाब से रेस्क्यू किया मगरमच्छ‚ गंगा में छोड़ा

हस्तिनापुर। गांव तारापुर में समीप तालाब में लगातार कई दिनों से मगरमच्छ देखा जा रहा था जिसे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को तालाब से रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ दिया। तारापुर निवासी किसान हरेंद्र ने बताया था कि गांव के पास एक तालाब स्थित है जहां पर उसका खेत मौजूद है और उसमें अपने खेत पर लाखों रुपये खर्च कर मछली पालन का कार्य किया है। जहां पर उसका तालाब बना हुआ है‚ उसी के पास ही गांव का बड़ा तालाब है। इसमें पिछले कई दिनों से एक मगरमच्छ निकालकर उसके मछली पालन के तालाब में घुस जाता था और लगातार मछलियों को नुकसान पहुंचा रहा है।

वहीं, तालाब के किनारे पर मगरमच्छ के बाहर आने पर वहां से निकलने वाले ग्रामीण भी पूरी तरह दहशत में थे। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को ही वन विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने कई घंटे तक तालाब में सर्च अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि तालाब से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया है और उसे गंगा में छोड़ दिया। उधर, तालाब में मगरमच्छ के पकड़ा जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।