दीवान पब्लिक स्कूल में अनुशासन समिति का गठन
Meerut News - कैंट स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में अनुशासन समिति के गठन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट के बाद, हेड ब्वाय कृष्ण मिश्रा ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई। अनुष्का चौधरी...

कैंट स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में अनुशासन समिति के गठन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स द्वारा की गई मार्च पास्ट, अभिवादन व विद्यालय की गरिमा को दर्शाने वाले विद्यालय गीत द्वारा हुआ। इसके बाद विद्यालय के हेड ब्वाय कृष्ण मिश्रा ने सीनियर विंग की अनुशासन समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को कर्तव्य पालन और विद्यालय के प्रति पूर्ण निष्ठा की शपथ दिलाई। इस समिति के सदस्यों में अनुष्का चौधरी को हेड गर्ल , दक्ष जैन को असिस्टेंट हेड ब्वाय, सांची कपूर, असिस्टेंट हेड गर्ल, आकर्ष जैन को कल्चरल सेक्रेटरी, मानिक को असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी, कैरव गुप्ता, अनुषिका चौधरी को स्पोर्ट्स कैप्टन, मान्या गुलाटी, अन्वी सिंह को वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन व सृष्टि शर्मा को स्टूडेंट एडिटर के पद के लिए चुना गया।
विद्यालय निदेशिक एचएम राउत व प्रधानाचार्य एके दुबे ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की हेड गर्ल अनुष्का चौधरी ने उपस्थित जन को संबोधित कर शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए पूरी निष्ठा से अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रतिज्ञा ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।