Entrepreneur Irfan Ali Murdered in Partapur Shot and Stabbed After Dispute मेरठ : अगवा उद्यमी की लूट के बाद हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsEntrepreneur Irfan Ali Murdered in Partapur Shot and Stabbed After Dispute

मेरठ : अगवा उद्यमी की लूट के बाद हत्या

Meerut News - परतापुर में 3 अप्रैल से लापता उद्यमी इरफान अली की हत्या कर दी गई। उनकी लाश भूड़बराल रजवाहे में मिली, जिसमें उन्हें गोली मारी गई और चाकू से गोद दिया गया। इरफान के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 7 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : अगवा उद्यमी की लूट के बाद हत्या

परतापुर में 3 अप्रैल से अगवा उद्यमी की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उद्यमी की लाश परतापुर में ही भूड़बराल रजवाहे में सोमवार सुबह के समय बरामद की गई। इसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया है। परतापुर के भूड़बराल निवासी 50 वर्षीय उद्यमी इरफान अली की शताब्दी नगर उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नाम से फैक्ट्री है। 3 अप्रैल को इरफान लापता हो गए थे। इरफान के बेटे आमिर ने परतापुर थाने में तहरीर दी थी और मुकदमा कराया था। आरोप लगाया था कि उनका फैक्ट्री के कुछ पार्टनर से विवाद चल रहा है। आशंका जताई कि इसी में कोई अनहोनी अंजाम दी गई है। सोमवार सुबह के समय भूड़बराल रजवाहे में ही इरफान की लहूलुहान लाश पड़ी हुई मिली। इरफान की चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या की गई थी। सूचना के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी ब्रह्मपुरी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले में छानबीन की जा रही है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल एसपी सिटी के निर्देशन में तीन टीम खुलासे के लिए लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।