Fake Degree Scandal Suresh Chimkode and CCSU Under Investigation फर्जी डिग्री जांच में सीसीएसयू ने मांगा आईपी एड्रेस, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFake Degree Scandal Suresh Chimkode and CCSU Under Investigation

फर्जी डिग्री जांच में सीसीएसयू ने मांगा आईपी एड्रेस

Meerut News - गीतांजलि कॉलेज के छात्र सुरेश चिमकोडे की फर्जी डिग्री के मामले में सीसीएसयू ने एसपी क्राइम से ईमेल आईडी का आईपी एड्रेस मांगा है। रजिस्ट्रार ने पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 March 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी डिग्री जांच में सीसीएसयू ने मांगा आईपी एड्रेस

गीतांजलि कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तेलंगाना के छात्र सुरेश चिमकोडे की फर्जी डिग्री प्रकरण में सीसीएसयू ने एसपी क्राइम से प्रयुक्त ईमेल आईडी का आईपी एड्रेस मांगा है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने एसपी क्राइम को पत्र लिखकर यह अपील की है। फर्जी डिग्री सत्यापित करने में रजिस्ट्रार की आधिकारिक ईमेल आईडी प्रयुक्त की गई थी। पुलिस ने मामले में सुरेश चिमकोडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। रजिस्ट्रार के अनुसार इस मामले में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ ना केवल कानूनी कार्रवाई होगी बल्कि विश्वविद्यालय भी अपने स्तर से कठोर कार्रवाई करेगा। सीसीएसयू के नाम पर मुंबई में फर्जी बीएएमएस डिग्री

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के नाम पर मुंबई में फर्जी ढंग से बीएएमएस कराने का मामला भी सामने आया है। शेटे कॉलेज कसारा, जिला थाणे ने सीसीएसयू के फर्जी लेटर हेड प्रयुक्त कर छात्रों के बीएएमएस में प्रवेश कर लिए। सत्र 2023-24 में हुए इन प्रवेश में सीसीएसयू से प्रवेश होने का दावा किया है। सीसीएसयू में प्रवेश की सत्यता जानने को उक्त पत्र पहुंचा तो यह मामला खुला। पूर्वोत्तर भारत के एक राज्य में भी सीसीएसयू के नाम पर बीएड करने का मामला सामने आ चुका है। सीसीएसयू ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई को पत्र भी लिखा था, लेकिन आज तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।