पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
Meerut News - यूपी पुलिस भर्ती की मेडिकल जांच में पास कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। हिमांशु नामक अभ्यार्थी ने 2 मई को अनफिट होने के बाद डॉक्टर सुरेंद्र सिंह से 2.5 लाख रुपये में पास कराने का...

यूपी पुलिस भर्ती की मेडिकल जांच में पास कराने के लिए अभ्यार्थियों से वसूली करने वाले झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी। हापुड़ के गोयना निवासी हिमांशु ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दी। मेडिकल जांच में 2 मई को अनफिट हो गया। हिमांशु के भाई की मुलाकात अनुभव से हुई। उसने बताया गाजियाबाद निवासी डॉ. सुरेंद्र सिंह उसे पास करा सकते हैं। अनुभव ने सुरेंद्र सिंह से मुलाकात कराई। सुरेंद्र ने ढाई लाख रुपये में हिमांशु को पास कराने का वायदा किया। हिमांशु ने री एग्जाम दिया लेकिन वह उसमें भी फेल हो गया।
हिमांशु के परिजनों ने डॉ. सुरेंद्र सिंह को पकड़ लिया। ढाई लाख रुपये वापस ले लिए। सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकार सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया आरोपी से पूछताछ हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।