Fake Doctor Arrested for Extorting Candidates in UP Police Recruitment Medical Exam पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFake Doctor Arrested for Extorting Candidates in UP Police Recruitment Medical Exam

पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

Meerut News - यूपी पुलिस भर्ती की मेडिकल जांच में पास कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। हिमांशु नामक अभ्यार्थी ने 2 मई को अनफिट होने के बाद डॉक्टर सुरेंद्र सिंह से 2.5 लाख रुपये में पास कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 6 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

यूपी पुलिस भर्ती की मेडिकल जांच में पास कराने के लिए अभ्यार्थियों से वसूली करने वाले झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी। हापुड़ के गोयना निवासी हिमांशु ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दी। मेडिकल जांच में 2 मई को अनफिट हो गया। हिमांशु के भाई की मुलाकात अनुभव से हुई। उसने बताया गाजियाबाद निवासी डॉ. सुरेंद्र सिंह उसे पास करा सकते हैं। अनुभव ने सुरेंद्र सिंह से मुलाकात कराई। सुरेंद्र ने ढाई लाख रुपये में हिमांशु को पास कराने का वायदा किया। हिमांशु ने री एग्जाम दिया लेकिन वह उसमें भी फेल हो गया।

हिमांशु के परिजनों ने डॉ. सुरेंद्र सिंह को पकड़ लिया। ढाई लाख रुपये वापस ले लिए। सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकार सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया आरोपी से पूछताछ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।