बाबा खाटू श्याम को लगाया सवामणि का भोग, गूंजे जयकारे
Meerut News - मेरठ में बागपत रोड स्थित छोटा श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा खाटू श्याम को सवामणि का भोग अर्पित किया गया। भजन गायक अनुज मोहित और अन्य कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए,...

मेरठ। बागपत रोड छोटा श्री खाटू श्याम मंदिर में मनाए जा रहे फाल्गुन महोत्सव में रविवार को बाबा खाटू श्याम को सवामणि का भोग लगाया गया। रुद्राक्ष सिंघल और गरिमा सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा का आह्वान किया। प्रभात शर्मा ने पगड़ी पटका पहनकर यजमान रुद्राक्ष सिंघल का स्वागत किया। पूजन के बाद भजन गायक अनुज मोहित ने बाबा श्याम के भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मन्नू पंजाबी और पूजा अरोड़ा ने श्याम बाबा और बजरंगबली के भजन सुनाए। कोलकाता के फूलों से बाबा का शृंगार किया गया। संजय महेश्वरी, शुभम अग्रवाल, दीपक गोयल, मुदित मांगलिक, रणवीर शर्मा, योगेंद्र सिंह आदि रहे। वहीं शहर दाल मंडी में आयोजित फाल्गुन महोत्सव में बंगलूरू से मंगाये गए फूलों से बाबा श्याम का शृंगार किया गया। मीनल चौहान संगीत मंडली ने भजन संध्या का आयोजन हुआ। राजीव मित्तल टोनी, मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, संदीप मितल, विपिन गुप्ता आदि का सहयोग रहा। राजीव मित्तल टोनी ने बताया कि सोमवार को नवीन मंडी शिव मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।