हॉस्पिटल दिलाने का झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी
Meerut News - भावनपुर थाना क्षेत्र में एक पिता-पुत्र ने हॉस्पिटल बेचने के बहाने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। उमर फारुख ने कहा कि पहले 25 लाख रुपये एडवांस दिए, फिर और 25 लाख की मांग की गई। लेकिन...

भावनपुर थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल दिलाने का बहाने पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले में एसएसपी से शिकायत की गई है। जिसके बाद सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह को जांच सौंपी गई है। ग्राम पचपेड़ा निवासी उमर फारुख ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनके बिजनेस पार्टनर शहरयार के पड़ोसी पिता-पुत्र ने उन्हें हापुड़ रोड पर एक हॉस्पिटल बिकने की जानकारी दी। उन्होंने हॉस्पिटल खरीदने की इच्छा जाहिर की। फारुख का कहना है कि जो कागज उन्हें दिखाया गया था, उसमें साईम के अलावा डाक्टर कासिम को भी बराबर का मालिक दर्शाया गया था। बताया गया कि डा. कासिम ने अपना हिस्सा भी उन्हें सौंप दिया है। 3.75 करोड़ में सौदा तय हो गया। उन्होंने 25 लाख रुपये बतौर एडवांस साईम के खाते में ट्रांसफर करा दिए। तय हुआ कि 15 दिन में पूरा भुगतान कर देंगे और हॉस्पिटल की रजिस्ट्री उनके नाम कर दी जाएगी। रजिस्ट्री का समय आया तो पिता-पुत्र ने बताया कि हॉस्पिटल पर 2.70 करोड़ का लोन है। उन्होंने बैंक से वन टाइम सेटलमेंट की बात कर ली है। इसके लिए उन्हें 25 लाख रुपये की आवश्यकता है। उमर फारुख ने 25 लाख रुपये और दे दिए। इसके बाद रजिस्ट्री नहीं की। 27 मार्च, 2024 को बैंक ने हॉस्पिटल नीलाम कर दिया। उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र से रकम वापस मांगी तो उन्होंने 25-25 लाख के दो चेक दिए जो बाद में बाउंस हो गए। अब रकम मांगने पर धमकी मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।