25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Meerut News - कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर राजकुमार उर्फ राजा को अम्बाला कैट मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ जघन्य अपराधों...

कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर के आरोपी राजकुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गुरुवार को अम्बाला कैट मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मेडिकल थाने में कंकरखेड़ा अशोकपुरी निवासी बंटी पारचा, अम्बाला निवासी राहुल वैद, राजकुमार उर्फ राजा, कंकरखेड़ा अशोकपुरी निवासी रोहित यादव, शास्त्रीनगर एल ब्लाक मेरठ निवासी अनिल वर्मा के खिलाफ जघन्य अपराधों के चलते गैंग पंजीकृत किया गया था। बंटी पारचा, राजकुमार के खिलाफ एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में गैगस्टर में कार्रवाई की गई थी। कोतवाली एसओ का कहना है आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।