Gangster Rajkumar Arrested by Police with 25 000 Reward 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGangster Rajkumar Arrested by Police with 25 000 Reward

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Meerut News - कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर राजकुमार उर्फ राजा को अम्बाला कैट मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ जघन्य अपराधों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर के आरोपी राजकुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गुरुवार को अम्बाला कैट मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मेडिकल थाने में कंकरखेड़ा अशोकपुरी निवासी बंटी पारचा, अम्बाला निवासी राहुल वैद, राजकुमार उर्फ राजा, कंकरखेड़ा अशोकपुरी निवासी रोहित यादव, शास्त्रीनगर एल ब्लाक मेरठ निवासी अनिल वर्मा के खिलाफ जघन्य अपराधों के चलते गैंग पंजीकृत किया गया था। बंटी पारचा, राजकुमार के खिलाफ एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में गैगस्टर में कार्रवाई की गई थी। कोतवाली एसओ का कहना है आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।