लोकगीत हमारे साहित्य का महत्वपूर्ण हिस्सा
Meerut News - सीसीएसयू के उर्दू विभाग में उर्दू लोकगीतों के महत्व पर गोष्ठी हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि लोकगीत हमारे साहित्य का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और भारत की साझा संस्कृति को दर्शाते हैं। इसमें विवाह समारोहों के...

हमारे धार्मिक अनुष्ठानों में लोकगीत भी शामिल हैं। लोकगीत, विशेषकर उर्दू में, कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किये जाते हैं। हम जिन क्षेत्रों में रहते हैं, वहां के वातावरण और गतिविधियों को फिल्म उद्योग में चित्रित किया जा रहा है। शकील बदायूंनी, साहिर और आनंद बख्शी सहित अन्य ने फिल्मों में लोकगीतों को कलात्मक रूप से प्रस्तुत किया। सीसीएसयू कैंपस के उर्दू विभाग में उर्दू लोकगीत: महत्व और उपयोगिता विषय पर हुई गोष्ठी में यह बात एएमयू के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.सगीर अफ्राहीम ने कही। अंतर्राष्ट्रीय यंग उर्दू स्कालर्स एसोसिएशन द्वारा हुए कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। डॉ.इरशाद स्यानवी ने कहा कि उर्दू लोकगीत हमारे साहित्य का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उर्दू लोकगीत भारत की साझी सभ्यता और प्राचीन परंपराओं को प्रतिबिंबित करते हैं। प्रो.असलम जमशेदपुरी ने कहा कि लोकगीतों में विभिन्न रीति-रिवाज और परंपराएं समाहित हैं और इन्हें लोगों द्वारा ही रचा गया है। प्रो.आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि विवाह समारोहों में गाए जाने वाले गीत ईश्वर और समाज से जुड़े होते हैं।
डॉ.अब्दुल्ला इम्तियाज ने कहा कि लोकगीत मानव संस्कृति को समझने में अच्छे साबित हुए हैं। प्रो. रेशमा परवीन ने कहा कि लोकगीत दिल से निकलते हैं। लईक रिजवी ने कहा कि लोकगीत हमारे दिल से दिल तक पहुंचे हैं। डॉ.नवेद खान, डॉ.शादाब अलीम, उज़मा सहर, शहनाज़ परवीन, सईद अहमद सहारनपुरी, मुहम्मद शमशाद, मुहम्मद नदीम मौजूद रहे।
--------------
छात्रों ने समझी उद्यमिता एवं नेटवर्किंग
मेरठ। दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता और नेटवर्किंग को समझा। उद्योगपति अंकुर जग्गी ने सफल उद्यमी बनने की चुनौतियां, अवसरों की पहचान, नवाचार और नेटवर्किंग का महत्व समझाया। कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में नेटवर्किंग न केवल संसाधनों तक पहुंच बढ़ाती है बल्कि विश्वास, सहयोग भी बढ़ाती है। चेयरमैन विवेक दीवान, कर्नल डॉ.नरेश गोयल, श्रुति अरोड़ा, डॉ.विंकी शर्मा मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।