तीन माह से जिला महिला अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम बंद, लोग परेशान
Hardoi News - हरदोई में हेल्थ एटीएम की सुविधा मरीजों की बेसिक जांच के लिए शुरू की गई थी, लेकिन पिछले तीन महीनों से यह पूरी तरह से बंद है। मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है। तकनीकी खराबी के कारण मशीन...
हरदोई, संवाददाता। मरीजों की बेसिक जांच को लेकर सरकार की तरफ से हेल्थ एटीएम की सुविधा की गई। इसमें करीब 140 प्रकार की जांच तत्काल होने की सुविधा है। लेकिन पिछले तीन माह से यह सुविधा सरकार की मंसाओं पर पानी फेरने का काम कर रही है। जिला महिला अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम का समारोह के दौरान शुभारंभ किया गया था। यह हेल्थ एटीएम कुछ दिनों तक बेहतर तरीके से चला। फिर धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाने के बजाय सुविधाएं कम होती चली गई। हालांकि पिछले तीन महीने एटीएम पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। यहां पर अब मरीजों को जांच की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही हैं। मरीजों को चेकअप कराने के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ. शिवम कुमार ने बताया कि तकनीकी फाल्ट होने के कारण मशीन में कमी है। जिसकी वजह से जांचे नहीं हो पा रही। मरम्मत कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही यह सुविधा शुरू करवा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।