Triple Murder in Fatehpur Leads to Major Police Transfers ललौली थाना प्रभारी लाइन हाजिर, कई थानेदार बदले, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTriple Murder in Fatehpur Leads to Major Police Transfers

ललौली थाना प्रभारी लाइन हाजिर, कई थानेदार बदले

Fatehpur News - फतेहपुर के हथगाम के अखरी गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा कई अन्य थानेदारों का भी तबादला किया गया है। एसपी ने जनहित में बड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 15 April 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
ललौली थाना प्रभारी लाइन हाजिर, कई थानेदार बदले

फतेहपुर,संवाददाता। हथगाम के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद आरोपों से घिरे ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा थाना प्रभारी थरियांव, सुल्तानपुर घोष को पुलिस लाइन स्थांतरण किया गया है।

लंबे समय के बाद एसपी ने बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला किया। मंगलवार भोर पहर गश्ती जारी हुई। जिसमें 10 इंस्पेक्टर और आठ एसआई का स्थांतरण हुआ है। कई थानेदार इधर से उधर हुए हैं। कुछ को चार्ज से हटा दिया गया है। ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय, थरियांव थाना प्रभारी अरविंद राय को लाइन हाजिर किया गया है। सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी भी गैर जनपद स्थांतरण के कारण पुलिस लाइन भेजे गए हैं। जहानाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को हुसैनगंज, प्रभारी मीडिया सेल शमशेर बहादुर सिंह को ललौली थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से तेज बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक सुल्तानपुर घोष बनाया गया है। धाता प्रभारी आलोक कुमार पांडेय को थाना प्रभारी थरियांव बनाया गया है। लंबे समय से जमे थाना प्रभारी रमेश पटेल को भी हटाकर प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया गया है। राधानगर की कमान प्रभारी डीसीआरबी दिनेश कुमार मिश्रा को दी गई है। चौकी प्रभारी मझिलगांव एसआई विकास सिंह को थाना प्रभारी मलवा बनाया बनाया गया है। मलवा प्रभारी अभिलाष तिवारी को असोथर थाना प्रभारी बनाया गया है। असोथर थाना प्रभारी विनोद मौर्य को चार्ज से हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है। इसके अलावा प्रभारी न्यायालय सुरक्षा लान सिंह को प्रभारी साइबर थाना, यहां के प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है। हुसैनगंज थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह को थाना प्रभारी जहानाबाद, अपराध शाखा से अनिरुद्ध द्विवेदी को थाना प्रभारी हथगाम बनाया गया है। एसएसआई कोतवाली बिंदकी अंकुर कैथवास को थाना प्रभारी धाता बनाया गया है। सदर कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक श्याम सुंदर लाल श्रीवास्तव को थाना प्रभारी बकेवर बनाया गया है। एसपी पीआरओ ने बताया कि जनहित में तबादले किये गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।