Remembering the Sacrifice of 66 Firefighters on April 14 1944 Ship Fire Incident ताजिंदगी याद रहेगी शहादत की गवाह 14 अप्रैल, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsRemembering the Sacrifice of 66 Firefighters on April 14 1944 Ship Fire Incident

ताजिंदगी याद रहेगी शहादत की गवाह 14 अप्रैल

Fatehpur News - फतेहपुर में 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में जहाज हादसे के दौरान शहीद हुए 66 दमकल कर्मियों को नमन किया गया। अग्नि सेवा सप्ताह की शुरुआत करते हुए जागरूकता फैलाने के लिए स्टीकर और पंपलेट वितरित किए गए। फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 15 April 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
ताजिंदगी याद रहेगी शहादत की गवाह 14 अप्रैल

फतेहपुर, संवाददाता। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में जहाज हादसे के दौरान 66 दमकल कर्मियों की शहादत को सोमवार नमन करते हुए याद किया गया। जनमानस के बीच जागरूकता का संदेश देने के साथ विभागीय स्तर पर स्टीकर वितरण का भी काम किया गया।

जिले के तीनों फायर स्टेशन में अग्नि सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। बीस अप्रैल तक चलने वाले सेवा के पहले दिन दमकल के 66 शहीदों को याद किया गया। इन सभी ने जहाज में आग लगने के बाद घटना की रोकथाम में अपनी अपनी जान गंवा दी। फायर स्टेशन बिन्दकी इंचार्ज विनय सिंह तोमर की टीम में शामिल सद्दाम खान, कर्मवीर राजपूत, गुलाम मोहम्मद, नंदलाल ने एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को अग्नि समन सेवा दिवस के स्टीकर भी लगाये। वहीं बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड ललौली चौराहा तहसील सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों को स्टीकर तथा पंपलेट देकर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। फायर स्टेशन बिंदकी के इंचार्ज विनय सिंह तोमर ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में एक जहाज में आग लग गई थी। आग को बुझाने में 66 अग्निशमन अधिकारी कर्मचारी शहीद हुए थे। उन सभी की शहादत को सलाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।