अपार आईडी नहीं बनाने पर 3175 स्कूलों को नोटिस
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के 3175 विद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों की अपार आईडी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के 3175 विद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का का कार्य पूरा नहीं किया गया है। तीन दिन में इसमें संतोषजनक प्रगति न दिखाने वाले ब्लॉकों के बीईओ की जवाबदेही तय की जाएगी। इस संबंध में डीएम ने चेतावनी जारी की है।
जिले में परिषदीय व निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसा आदि संचालित हैं। इन सभी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अपार आईडी बननी है। इसके बनने से सभी विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण एक क्लिक से जाना जा सकेगा। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कई बार प्रयास भी किया गया, मगर अभी तक इस कार्य को करने में जिले के 3175 विद्यालयों की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।