Inter Hostel Competition at Chaudhary Charan Singh University Showcases Talent in Dance and Music दामिनी-वेदांशी का नृत्य देख तालियां नहीं रोक पाए दर्शक, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInter Hostel Competition at Chaudhary Charan Singh University Showcases Talent in Dance and Music

दामिनी-वेदांशी का नृत्य देख तालियां नहीं रोक पाए दर्शक

Meerut News - मेरठ के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, गीत और नृत्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। दुर्गाभाभी हॉस्टल के प्रियंका और वंदिता गोस्वामी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 29 March 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
दामिनी-वेदांशी का नृत्य देख तालियां नहीं रोक पाए दर्शक

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में जारी इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता में शुक्रवार को हुई समूह नृत्य, गीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को चकित कर दिया। दामिनी और वेदांशी का समूह नृत्य देख दर्शक तालियां नहीं रोक पाए। ऑडिटोरियम में हुई प्रतियोगिता में हॉस्टल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सोलो डांस में दुर्गाभाभी हॉस्टल से प्रियंका, वंदिता गोस्वामी प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल से ज्योति चौधरी द्वितीय, दुर्गाभाभी से सजल एवं अंजलि तृतीय रहीं। समूह नृत्य में दुर्गाभाभी हॉस्टल से दामिनी, वेदांशी, रानी लक्ष्मीबाई हॉटल से विशाखा एंड ग्रुप और दुर्गाभाभी हॉस्टल से अंजलि एवं आयुषी तृतीय रहीं। एकल गीत गायन में एमपी हॉस्टल से तुषार शर्मा, आदेश मिश्रा क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रहे। निर्णायक मंडल में प्रो. दीपशिखा, आशा मिश्रा, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. रानू अग्रवाल, डॉ. शालिनी धामा रहीं। चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, संयोजक प्रो. बिंदु शर्मा, डॉ. सरु कुमारी एवं निधि भाटिया ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. आराधना, प्रो. अल्पना अग्रवाल, डॉ. नीरज सिंघल, डॉ. विवेक त्यागी, डॉ. पल्लवी गुप्ता, डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. संजीव कुमार एवं इं.प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।