रोमांचक मुकाबले में डीडीयू की टीम ने जीती ट्रॉफी
Meerut News - चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता का समापन क्रिकेट फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। बालक वर्ग में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ब्वॉयज हॉस्टल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल को हराया, जबकि...

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में डेढ़ महीने से जारी इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता बुधवार को क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गई। अंतिम दिन बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ब्वॉयज हॉस्टल और पं. दीनदयाल उपाध्याय ब्वॉयज हॉस्टल में हुआ। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए एपीजे हॉस्टल की टीम ने 12 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 122 रनों का लक्ष्य दिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया। आनंद चौधरी की अर्धशतकीय पारी और कप्तान एजाज अहमद की ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचा दिया। एजाज अहमद मैन ऑफ द मैच बने। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला दुर्गा भाभी हॉस्टल और रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल में हुआ। दुर्गा भाभी हॉस्टल की टीम ने 10 ओवरों में बल्लेबाज़ी कर चार विकेट पर 123 रन बनाए। जवाब में रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल की टीम जल्दी ही पस्त हो गई और दुर्गा भाभी हॉस्टल ने 31 रन से मैच जीत लिया। कप्तान वैष्णवी प्लेयर ऑफ द मैच बनी।
समापन समारोह में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। प्रोवीसी प्रो. मृदुल गुप्ता, मुख्य वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. आराधना गुप्ता, प्रो. मुकेश शर्मा, समन्वयक इं. प्रवीण पंवार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इं. मनीष मिश्रा, डॉ. वाईपी सिंह, डॉ. डीके चौहान, डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. वंदना राणा, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. निधि भाटिया, डॉ. जितेंद्र, डॉ. सचिन एवं डॉ. सत्येंद्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।