IPL 2025 Fan Park in Meerut A Celebration of Cricket Enthusiasm आईपीएल फैन पार्क में मैच देखने उमडें क्रिकेट प्रेमी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIPL 2025 Fan Park in Meerut A Celebration of Cricket Enthusiasm

आईपीएल फैन पार्क में मैच देखने उमडें क्रिकेट प्रेमी

Meerut News - मेरठ में आईपीएल 2025 का फैन पार्क आयोजित हुआ, जिसमें दर्शकों ने बड़े स्क्रीन पर मैच देखा। लखनऊ और गुजरात के बीच पहले मैच के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। बीसीसीआई ने देश भर में 50 शहरों में फैन पार्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 13 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएल फैन पार्क में मैच देखने उमडें क्रिकेट प्रेमी

मेरठ। आईपीएल 2025 का खुमार इस समय देश के क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ कर बोल रहा है। बीसीसीआई भी आईपीएल की लोकप्रियता को देश के कोने कोने मे पहुंचा रहा है। शनिवार को बीसीसीआई द्वारा भैंसाली मैदान पर आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया गया। फैन पार्क में बडी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और अपनी पंसदीदा टीम को चीयर किया। शनिवार को आईपीएल में पहला मैच लखनऊ और गुजरात की टीम के बीच दोपहर 3:30 पर खेला गया। इस मैच को देखने के लिए दोपहर 2 बजे से ही लोग फैन पार्क पहुंचने शुरू हो गए थे। यहां फैन पार्क में लोगों को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। वहीं करीब 20 से 30 फीट की चौड़ाई वाली बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया। हर चौके और छक्के पर डीजे की धुन पर क्रिकेट प्रेमी थिरकते नजर आए। यही हाल विकेट गिरने के बाद भी रहा। दूसरा मैच रात 7:30 पर हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला गया। रात के समय मौसम थोड़ा सहावना रहा, जिसके चलते लोगों की भीड़ और अधिक रही। दिन में गर्मी के चलते लोग कुछ कम पहुंचे, लेकिन शाम में अच्छी संख्या में लोग पहुंचे। फैन पार्क में 10 से 12000 दर्शकों के मैच देखने की व्यवस्था की गई। बीसीसीआई की ओर से देश भर के 50 शहरों में फैन पार्क लगाए गए हैं। ये पार्क 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किए गए है। इसका उद्देश्य दर्शकों के लिए स्टेडियम जैसा अनुभव बनाना है। प्रवेश निःशुल्क है और दर्शक अगर चाहें तो भोजन और सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए पार्क के अंदर ही फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है। सभी को पानी नि:शुल्क दिया गया। फैन पार्क के अंदर क्रिकेट प्रेमियों को लाइव मैच स्क्रीनिंग, संगीत, मनोरंजन, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र और वर्चुअल बल्लेबाजी क्षेत्र, नेट्स के माध्यम से गेंदबाजी, फेस-पेंटिंग क्षेत्र, प्रतिकृति डगआउट, चीयर-ओ-मीटर और 360 डिग्री फोटो बूथ आदि कुछ मिला, जिसका लोगों ने काफी आनंद उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।