आईपीएल फैन पार्क में दूसरे दिन भी उमड़े क्रिकेट के दीवाने
Meerut News - मेरठ के भैंसाली मैदान में आईपीएल फैन पार्क में रविवार को दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के साथ-साथ डीजे की धुन पर नाचते और अपनी टीम को चियर करते दिखे। फैन पार्क में मुफ्त...

मेरठ। भैंसाली मैदान में आईपीएल फैन पार्क में रविवार को दूसरे दिन भी आईपीएल मैच देखने को दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। अपनी टीम को चियर करते हुए उत्साह बढ़ाया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी लोग मैच देखने फैन पार्क पहुंचे। दोपहर में दर्शकों की संख्या थोड़ी कम रही लेकिन शाम होते ही पूरा मैदान क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ से भर गया। रविवार को आईपीएल में पहला मैच आरासीबी व राजस्थान के बीच दोपहर में खेला गया। मैच देखने के लिए दोपहर दो बजे से ही लोग फैन पार्क पहुंचना शुरू हो गए। फैन पार्क में लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। हर चौके और छक्के पर डीजे की धुन पर क्रिकेट प्रेमी थिरक उठे। दूसरा मैच रात 7:30 पर दिल्ली और मुंबई के बीच खेला गया। दिन के मैच में लोग विराट कोहली और मेरठ के भुवनेश्वर को खेलते देखने पहुंचे। फैन पार्क में सभी को पानी निशुल्क दिया गया। फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों को लाइव मैच स्क्रीनिंग, संगीत, मनोरंजन, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र और वर्चुअल बल्लेबाजी क्षेत्र, नेट्स के माध्यम से गेंदबाजी, फेस-पेंटिंग क्षेत्र, प्रतिकृति डगआउट, चीयर-ओ-मीटर और 360 डिग्री फोटो बूथ आदि का लोगों ने खूब आनंद उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।