कबाड़ी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
Meerut News - ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में एक कबाड़ी के गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई...

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में शुक्रवार तड़के कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती, तब तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। फ्रेंड्स कॉलोनी में दीनू ने कबाड़ का गोदाम बनाया हुआ है। शुक्रवार तड़के बंद गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचा दिया। कुछ लोगों ने दीनू को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दीनू मौके पर पहुंचा और किसी तरह गोदाम खोला। जब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और गोदाम में लगी आग बुझाने में जुट गई।
आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। दमकल कर्मियों का कहना है कि गोदाम में कोई बिजली कनेक्शन नहीं था। संभवत: कोई जलती चीज अंदर गिरी और आग लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।