मेरठ : मुस्कान और साहिल की रिमांड पर वीडियो कांफ्रेंस से आज सुनवाई
Meerut News - मेरठ में सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल की रिमांड बढ़ाने के लिए बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई होगी। दोनों को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सौरभ की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान ने...

मेरठ। सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल का रिमांड बढ़ाने के लिए बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई होगी। दोनों हत्यारोपी को 19 मार्च को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। अब आरोपियों की रिमांड बढ़ाई जाएगी। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में 3 मार्च 2025 की रात सौरभ की घर के अंदर उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। कत्ल के बाद सौरभ का सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया था और दोनों हाथ कलाई से काट लिए थे। शरीर को चार हिस्सों में काटकर अलग अलग फेंकने की तैयारी थी। बात नहीं बनी, जिसके बाद चार मार्च की दोपहर टुकड़े की लाश को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया था। इसके बाद चार मार्च की शाम साहिल और मुस्कान हिमाचल चले गए। 17 मार्च की रात दोनों मेरठ आए और 18 मार्च को कत्ल का खुलासा हुआ। पुलिस ने इसी रोज लाश बरामद की और 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपी साहिल और मुस्कान को जेल भेजा। पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने काफी साक्ष्य जुटाए। दोनों हत्यारोपी साहिल और मुस्कान की रिमांड बढ़ाने के लिए बुधवार को मेरठ जिला कारागार से कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी ने बताया 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी जेल भेजे गए थे, इसलिए रिमांड बढ़ाने पर सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बुधवार को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।