केएल इंटरनेशनल व बीडीएस स्कूल
Meerut News - मेरठ के केएल इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग में 2025-26 सत्र के लिए नई छात्र परिषद का गठन हुआ। छात्रों ने शपथ ग्रहण किया, जिसमें वेदांत प्रेम खरे जूनियर हेड बॉय, एली जैन जूनियर हेड गर्ल शामिल हैं।...

मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग में नई छात्र परिषद का गठन हुआ। सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए शपथ ग्रहण हुआ। वेदांत प्रेम खरे जूनियर हेड बॉय, एली जैन जूनियर हेड गर्ल, सौरिश नेगी जूनियर वाइस हेड बॉय व आराध्या गुप्ता जूनियर वाइस हेड गर्ल ने अपनी टीम के साथ कार्यों को निष्ठापूर्वक करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि गरिमा सिंह (एडिशनल कमिश्नर, मेरठ) का स्वागत विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना ने किया तथा डायरेक्टर्स मनमीत खुराना, हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर के साथ दीप प्रज्जवलन किया। छात्र परिषद के साथ चारों सदनों के कैप्टन, डिसिप्लिन इंचार्ज आदि को मुख्य अतिथि एवं वाइस चेयरमैन ने बैज पहनाकर शपथ दिलाई। पिछले वर्ष के हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने नवगठित छात्र परिषद को मशाल देते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया।
फोटो बीडीएस
फ्रेशर्स पार्टी में बच्चे मॉडल बनकर आए
मेरठ।
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को किंडर गार्टन के बच्चों के लिये फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीडीएस ग्रुप के चेयरमेन धर्मेन्द्र शर्मा, विद्यालय के डायरेक्टर आकर्ष मोहन, अनुजा, प्रधानाचार्य डा गोपाल दीक्षित रहे। आयोजन की थीम हीरोइक एडवेंचर रही। बच्चे मॉडल के रूप में भी आए। मुख्याध्यापिका शैली तिवारी ने थीम का संदेश साझा कर बच्चों को अपने अंदर के हीरो पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉर्डिनेटर मीनाक्षी गुप्ता और शिक्षकों ने प्रेरित किया।
फोटो रजपुरा
बच्चों ने सिलाई, कढ़ाई व क्राफ्ट कला सीखी
मेरठ।
रजपुरा प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप के चौथे दिन बच्चों ने सिलाई, कढ़ाई और क्राफ्ट कला को सीखा। प्रधान अध्यापिका पुष्पा यादव ने प्रेरित किया। बच्चों ने पुरानी चीजों से नई वस्तुएं बनाना सीखा जैसे पेन स्टैंड, फूलदान, पेपर आर्ट आदि। सिलाई जैसे बटन लगाना, कपड़ों की मरम्मत करना भी उन्हें अभ्यास के साथ सिखाया गया। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों की कलात्मकता देखते ही बन रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।