संयुक्त पंजाबी संघ द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित
Meerut News - मोदीपुरम। संयुक्त पंजाबी संघ पल्लवपुरम शाखा द्वारा रविवार को पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम का

संयुक्त पंजाबी संघ पल्लवपुरम शाखा द्वारा रविवार को पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया और शोक प्रस्ताव पास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड जनरल मैनेजर मोदी कॉन्टिनेंटल ए के भसीन रहे। मंच का संचालन रविंद्र शर्मा और अध्यक्षता एसपीएस जग्गी ने की। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 और 12वीं में 90% से अधिक नंबर लाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सुरेंद्र कुमार, भारत भूषण गुलाटी, नरेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, अजय मग्गू, हितेश टुटेजा, प्रदीप सेठी, पवन छाबड़ा, हर्ष मलिक, राहुल सेठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।