जागेश्वर धाम मंदिर में श्याम कीर्तन का आयोजन
Meerut News - जागेश्वर धाम मंदिर में बाबा श्याम मित्र मंडल द्वारा फाल्गुन मास में श्याम संकीर्तन और होली उत्सव मनाया गया। गायिका प्रिया श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकारों ने भजन गाए। आयोजक सचिन गोयल और विशाल बंसल ने...

जागेश्वर धाम मंदिर सरस्वती लोक में बाबा श्याम मित्र मंडल द्वारा फाल्गुन मास में श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम ज्योति का प्रज्ज्वलन समाजसेवी शालिनी अग्रवाल, विश्वकांत वाही, सुनीता, रचित वाही ने किया। पावन सानिध्य छोटा खाटू धाम से नीरज गुरुजी और जागेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी शर्मा का प्राप्त हुआ। गायिका प्रिया श्रीवास्तव, मनु पंजाबी, अंकुश उपाध्याय ने श्याम भजन गाए। होली के उपलक्ष में मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में, आज ब्रज में होली रे रसिया आदि गीतों पर लोग झूम उठे और जमकर फूलों और रंगों से होली खेली। आयोजक सचिन गोयल और विशाल बंसल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास में श्याम उत्सव में होली उत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम में पुनीत आज्ञा, अंकित, वासु ,अमरदीप राधेश्याम, मेघा ,नीलम डॉ मनोज, मेघा नीलम स्वामी पाल, कमल आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।