टारगेट एकेडमी ने क्रिकेट मैच में फरीदाबाद को हराया
Meerut News - जेपी अग्रवाल मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन, टारगेट एकेडमी ने फरीदाबाद की टीम को 124 रनों का लक्ष्य दिया। फरीदाबाद की टीम 87 रनों पर ही सिमट गई। सांसद अरूण गोविल ने मैच का उद्घाटन...

जेपी अग्रवाल मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन टारगेट एकेडमी ने फरीदाबाद की टीम को करारी शिकस्त दी। जॉइंट सेक्रेटरी विशाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सांसद अरूण गोविल का स्वागत किया। सांसद ने बताया कि बहुत जल्द मेरठ में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद सांसद ने बैटिंग करते हुए मैच का उद्घाटन किया। इस दौरान टारगेट एकेडमी और फरीदाबाद की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें टारगेट एकेडमी ने फरीदाबाद की टीम के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब देने उतरी फरीदाबाद की टीम मात्र 87 रनों पर ही सिमट गई। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर कर्नल रणबीर सिंह जाखड़, प्रिंसिपल संजीव शर्मा, अर्पित त्यागी, मुसीब, विक्रांत, विमल कुशवाहा, रजनी कुशवाहा, मनीष शर्मा, गौरव गोयल, सतीश, सुधा त्यागी, योगेश महली मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।