Training for Deputy Chief Examiners in Meerut Strict Evaluation Rules Implemented यूपी बोर्ड : काटे गए शुद्ध उत्तर का भी किया जाएगा मूल्यांकन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTraining for Deputy Chief Examiners in Meerut Strict Evaluation Rules Implemented

यूपी बोर्ड : काटे गए शुद्ध उत्तर का भी किया जाएगा मूल्यांकन

Meerut News - रविवार को मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सचिव कमलेश कुमार ने कहा कि मूल्यांकन के सख्त नियम लागू रहेंगे और त्रुटिरहित मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा। मेरठ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 17 March 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : काटे गए शुद्ध उत्तर का भी किया जाएगा मूल्यांकन

रविवार को मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने कहा कि मूल्यांकन के सख्त नियम रहेंगे। परीक्षा के दौरान जो धाराएं लागू थीं, वहीं धाराएं रहेंगी। मूल्यांकन त्रुटिरहित किया जाएगा। बता दें कि मेरठ जनपद में पांच केंद्रों पर मूल्यांकन होगा। प्रशिक्षण के दौरान सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि स्टेप मार्किंग करनी होगी। मूल्यांकन में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा प्रथम दिवस पांच उत्तर पुस्तिकाओं का आदर्श मूल्यांकन होगा, जोकि सभी परीक्षकों को दिखाया जाएगा। इसके बाद परीक्षकों द्वारा मूल्यांकित 02-02 उत्तर पुस्तिकाओं का प्रतिदिन अवलोकन करना, 'अ' एवं 'ब' उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद अंत में अपने हस्ताक्षर व परीक्षक संख्या लिखना, प्रथम पेज पर सभी प्रश्नों के प्राप्तांकों को जोड़कर सम्पूर्ण योग अंकों व शब्दों में लिखकर हस्ताक्षर करना, आवंटित समस्त उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद एवार्ड ब्लैक में अनुक्रमांक का मिलान करते हुए काले पेन से सावधानीपूर्वक प्राप्तांक भरना (जेल/स्कैच पेन का प्रयोग पुर्णतः वर्जित है), स्टेप मार्किंग अनिवार्य रूप से किया जाना (गणित में भी), एक ही प्रश्न के खंडों को अलग-अलग पेज पर लिखने के बाद भी मूल्यांकन करना, परीक्षार्थी ने जहां उत्तर पुस्तिका में अपने प्रश्नोत्तर का समापन किया है, वहां हस्ताक्षर व परीक्षक संख्या अंकन किया जाना, उत्तर पुस्तिका में यदि प्रश्नोत्तर काटे हुए हैं और वह उत्तर शुद्ध व निर्धारित सीमा में हैं तो उसका भी मूल्यांकन करना होगा। इसके अलावा यदि किसी प्रश्न-पत्र में खण्डवार (अ, ब, स, द इत्यादि) तीन प्रश्नों का उत्तर दिया जाना है लेकिन परीक्षार्थी ने तीन से अधिक प्रश्नों के उत्तर दिये है तो प्रथम उत्तरित तीन प्रश्नों के उत्तर ठीक मान कर अन्य को निरस्त किए जाने के निर्देश दिए। वहीं प्रतिदिन प्रत्येक परीक्षक के द्वारा जांची कॉपियों की संख्या भी मंगाई जाएगी। कुछ कॉपियां सैंपल के तौर पर मंगाकर बोर्ड मुख्यालय के विशेषज्ञ भी देखेंगे, ताकि गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन सुनिश्चित कराया जा सके। इसके अलावा 17 मार्च को उप प्रधान परीक्षकों (डीएचई) और परीक्षकों को केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों को 18 मार्च को मूल्यांकन संबंधी दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।