UP B Ed Entrance Exam 2023 2 49 Lakh Seats Online Applications Open till April 30 बीएड : छह घंटे और दो सौ सवाल, आवेदन में एक महीना, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUP B Ed Entrance Exam 2023 2 49 Lakh Seats Online Applications Open till April 30

बीएड : छह घंटे और दो सौ सवाल, आवेदन में एक महीना

Meerut News - मेरठ में जून में प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा में 2.49 लाख सीटों के लिए छात्रों को आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, भाषा और विषय आधारित सवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 April 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
बीएड : छह घंटे और दो सौ सवाल, आवेदन में एक महीना

मेरठ। छह घंटे। दो पाली और दो सौ सवाल। चार अंकों की कुल परीक्षा और गलत सवाल पर एक तिहाई निगेटिव मार्किंग। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में 2.49 लाख सीटों पर जून में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा में छात्रों को इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। फिलहाल बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन हो रहे हैं और छात्र 30 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। उक्त परीक्षा के लिए 2.20 लाख से अधिक विद्यार्थी फॉर्म भरते हुए फीस जमा करा चुके हैं। सीसीएसयू में मेरठ मंडल के छह जिलों के चार सौ से अधिक कॉलेज इस परीक्षा में प्रवेश के लिए शामिल होंगे। दो पालियों में परीक्षा

उक्त परीक्षा दो पालियों में तीन-तीन घंटे की होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन और भाषा से जुड़े सौ सवाल होंगे। भाषा में छात्र हिन्दी अथवा अंग्रेजी में से कोई एक चुनेंगे। दूसरी पाली सामान्य अभिरूचि एवं विषय की होगी। विषय में कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं कृषि में से छात्रों को कोई एक चुनना होगा।

आवेदन में एक महीना

उक्त प्रवेश परीक्षा से प्रवेश के लिए छात्रों के पास आवदेन को सिर्फ एक महीना है। चूंकि प्रवेश परीक्षा जून में प्रस्तावित है, ऐसे में अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद कम है। ऐसे में जो छात्र बीएड करने की योजना बना रहे हैं वे 30 अप्रैल तक हर हाल में आवेदन कर दें।

सीसीएसयू में अल्पसंख्यक कॉलेज भी एंट्रेंस के दायरे में

चौ. चरण सिंह से संबद्ध अल्पसंख्यक बीएड कॉलेज पहली बार एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होंगे। बीते सत्र तक अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में 50 फीसदी सीटों पर मैनेजमेंट को सीधे प्रवेश का अधिकार था, लेकिन विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-27 से खत्म करते हुए सौ फीसदी सीटों पर केवल प्रवेश परीक्षा से ही प्रवेश लेने के आदेश दिए हैं। ऐसे में सीसीएसयू के 40 से अधिक अल्पसंख्यक बीएड कॉलेज पहली बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।