एक पति के लिये थाने के गेट पर भिड़ी दो बीवियां
Meerut News - मेरठ में ब्रह्मपुरी थाने के गेट पर मंगलवार रात एक पति को लेकर दो पत्नियों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर हाथापाई कर रही थीं। पहली पत्नी अपने बच्चों को साथ ले जाने का...

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाने के गेट पर मंगलवार रात एक पति को लेकर दो पत्नियां भिड़ गईं और उनमें जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे के बाल पकड़कर हाथापाई की गई। दोनों महिलाएं युवक को पति बताते हुए हंगामा करती रहीं। दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया गया है। लिसाड़ी रोड पर तारापुरी निवासी युवक का आठ साल पहले नूरनगर निवासी युवती से निकाह हुआ था। दोनों को चार बच्चे भी हैं। करीब एक साल पहले युवती अपने पति और बच्चों को छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ चली गई। इसके बाद युवक ने तीन माह पहले दूसरी महिला से निकाह कर लिया। अब बच्चों और महिला के साथ युवक रह रहा था। अचानक ही मंगलवार को पहली पत्नी अपने परिवार के साथ युवक के घर पहुंच गई और हंगामा करते हुए बच्चों को साथ ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर ही मारपीट हो गई, जिसके बाद रात में दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। थाने के गेट पर भी बवाल हुआ। युवक की पहली और दूसरी पत्नी में मारपीट हो गई, दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खीचे। मौके पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मी उन्हें अलग करने का प्रयास करते रहे, लेकिन हाथापाई नहीं रुकी। इसके बाद महिला कांस्टेबल और महिला दरोगा ने आकर बीच बचाव कराया। इसके बाद पहली पत्नी ने युवक और उसकी दूसरी पत्नी को धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्ष को मुचलका पाबंद कर दिया है और शांतिभंग की कार्रवाई कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।