Youth Murdered During Horse Riding Event in Meerut Police Launch Manhunt मेरठ : घुड़चढ़ी में डांस कर रहे युवक भिड़े, एक की चाकू घोंपकर हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYouth Murdered During Horse Riding Event in Meerut Police Launch Manhunt

मेरठ : घुड़चढ़ी में डांस कर रहे युवक भिड़े, एक की चाकू घोंपकर हत्या

Meerut News - मेरठ के किठौर के बढ़ला कैथवाड़ा गांव में घुड़चढ़ी के दौरान एक युवक कोशिंद्र की हत्या कर दी गई। मामूली विवाद के बाद आरोपी लाठी-डंडों और चाकुओं से लैस होकर उसके घर पहुंचे और उस पर हमला किया। गंभीर हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 15 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : घुड़चढ़ी में डांस कर रहे युवक भिड़े, एक की चाकू घोंपकर हत्या

मेरठ/किठौर। किठौर के बढ़ला कैथवाड़ा गांव में घुड़चढ़ी के दौरान मामूली कहासुनी पर एक युवक के साथ मारपीट कर उसके सीने में चाकू घोंप दिया गया। परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनाक्रम के अनुसार रविवार रात करीब 10:30 बजे बढला कैथवाड़ा में शिवम पुत्र राजेश की घुड़चढ़ी हो रही थी। गांव का कोशिंद्र (27) भी वहां डांस कर रहा था। कोशिंद्र का कंधा प्रदीप के भांजे से टकरा गया। इस पर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। कोशिंद्र के भाई हंसराज ने बताया कि कुछ देर बाद संदीप, प्रदीप, मुकेश, किरनपाल राजेश और निर्भय लाठी डंडों व चाकुओं से लैस होकर उनके घर में घुस गए। कोशिंद्र के साथ मारपीट करते हुए उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। प्रदीप ने कोशिंद्र के सीने में चाकू घोंप दिया। लहूलुहान हालत में परिजन उसे मेरठ के अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान कोशिंद्र की मौत हो गई।

मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष दिव्यप्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति के चलते फोर्स तैनात कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम शव गांव लाया गया तो कोशिंद्र की पत्नी और मां बेहोश हो गईं। अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ देर बाद फोर्स की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मुख्य हत्यारोपी फरार, स्वॉट टीम लगाई

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घुड़चढ़ी के दौरान बनाई जा रही वीडियो भी कब्जे में ली है। तीन महिला और कई पुरुषों को हिरासत में लिया है। मुख्य हत्यारोपी फरार है और उनकी तलाश में टीम को लगाया है। एसएसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्वॉट टीम को लगाया है।

-----------------------------

कोशिंद्र की मौत के बाद गांव में मातम

ग्रामीणों ने बताया कि कोशिंद्र, दर्शन सिंह के दो बेटों में छोटा और विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं। कोशिंद्र की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कहना इनका...

घुड़चढ़ी के दौरान युवक की हत्या की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में स्वॉट टीम को लगाया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।