Chandan Kumar Bind Shines in National Yoga Asana Competition Secures Silver and Bronze Medals मजदूर के बेटे चंदन ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जीते तीन मेडल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsChandan Kumar Bind Shines in National Yoga Asana Competition Secures Silver and Bronze Medals

मजदूर के बेटे चंदन ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जीते तीन मेडल

Mirzapur News - महामलपुर गांव के चंदन कुमार बिंद ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित की गई थी। चंदन ने दुबई में होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 7 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर के बेटे चंदन ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जीते तीन मेडल

कछवां, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के महामलपुर गांव के महामलपुर ग्रामसभा के पिपरिया के चंदन कुमार बिंद पुत्र रामजस बिंद ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में एक रजत और दो कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 29 से 31 मार्च तक केरल के त्रिवेद्रंम में आयोजित की गई थी। इस जीत के साथ ही चंदन ने दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता का टिकट भी पक्का कर लिया है। इस स्पर्धा में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 25 पदक झटके।

चंदन बिंद ने योगासन की कलात्मक योग विधा (आर्टिटिक्स) के एकल एवं रिद्धमिक (व्यहारिक योग) के डबल में कांस्य, पारंपरिक योग एकल में रजत पदक पर कब्जा जमाया है। उत्तर प्रदेश योगासन के सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव, टीम मैनेजर डॉ. दुर्गेश कुमार, टेक्निकल सचिव राखी सरकार, राष्ट्रीय योगासन जज दिक्षा गुप्ता, योगा कोच पंकज तिवारी, नीतू शुक्ला खिलाड़ियों की सफलता पर बधाई दी है। चंदन के अनुसार 27 से 29 जून 2025 से दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्वीकृति मिल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।