लक्ष्य के अनुरूप गेहूं न खरीदे जाने पर मंडलायुक्त ने जतायी नाराजगी
Mirzapur News - मिर्जापुर,संवाददाता। विंध्याचल मंडल के आयुक्त बीके त्रिपाठी ने गुरूवार को आयुक्त सभागार में गेहू
मिर्जापुर,संवाददाता। विंध्याचल मंडल के आयुक्त बीके त्रिपाठी ने गुरूवार को आयुक्त सभागार में गेहू खरीद की समीक्षा के दौरान कम खरीद होने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद को तत्काल खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिए। कहाकि शासन से तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप खरीद की जाए। संभागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि 27448 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें 6571 किसानों ने ही अपना गेहूं क्रय केंद्रों पर बेचा है। शासन से मंडल को 88000 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष 218 मीट्रिक टन खरीद हुई है।
यह 4.4 प्रतिशत है। इसमें सोनभद्र और भदोही जनपद की स्थिति संतोषजनक नहीं है। मंडलायुक्त ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर खरीद में तेजी नहीं लाई गई तो क्रय एजेंसियों के मंडलीय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि जितने किसानों ने पंजीकरण कराया है उन्हें फोन कर संपर्क करें और क्रय केंद्रों पर जाकर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित करें। किसी भी दशा में केंद्र पर खरीद शून्य न हो और रविवार व सोमवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधक क्रय एजेंसी डीएफएमओ सहायक निबंधक कम से कम 10-10 क्रय केंद्र मोबाइल केंद्र का निरीक्षण कर फोटो शेयर करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को लेखपाल व ग्राम प्रधान का सहयोग लिया जाय। बैठक में मंडल के सभी डिप्टी आरएमओ, पीसीएफ पीसीयू यूपीएसस सहायक निबंधक सहित अन्य अधिकारी और मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।