चैत्र नवरात्र: विंध्याचल में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था होगी कूल-कूल
Mirzapur News - मिर्जापुर में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान विंध्याचल मातारानी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फव्वारा फैन लगाए जाएंगे। यह गर्मी के बीच श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए किया जा रहा है। पुरानी...

मिर्जापुर, संवाददाता। चैत्र नवरात्र मेले में विंध्याचल मातारानी के दर्शन-पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार धूप और तपिश के बीच भी कूल-कूल एहसास मिलेगा। इनकी सुविधा की दृष्टी से मंदिर की ओर जाने वाले चारों रास्तों, विंध्य कॉरिडोर परिसर में नगर पालिका परिषद की ओर से फव्वारा फैन (मिस फैन) लगवाया जाएगा।
गर्मी और तपिश के बीच गलियों में खड़े होकर जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दर्शन को इंतजार करने वाले भक्तों के पांव को राहत देने के लिए मैट और ऊपर छाया की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के दर्द को शिद्दत से महसूस करते हुए फव्वारा फैन लगवाने के निर्णय लिए गए हैं। पुरानी वीआईपी, न्यू वीआईपी, जयपुरिया गली, कोतवाली गली में जगह जगह मिस फैन लगाया जाएगा ताकि लंबी कतार में खड़े श्रद्धालुओं को लू के थपेड़ों के बीच तरवाट बनी रहे।
इसके अलावा विंध्याचल मंदिर परिसर के साथ विंध्य कॉरिडोर में भी जगह-जगह फव्वारा फैन लगवाए जाएंगे। जिस तरह से मौसम के तेवर सख्त होते जा रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है अप्रैल के शुरूआत की तपिश सहन करना आसान नहीं होगा। मिस फैन की संख्या अभी तय नहीं हुई है।
जरूरत के हिसाब से लगेगा फव्वारा फैन
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी गोवा लाल ने बताया कि विंध्याचल नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं के लिए फव्वारा फैन जरूरत के हिसाब से लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।