Crackdown on Illegal Mining Three Trucks Seized in Ahraura तीन क्रशर संचालक समेत छह पर केस, तीन ट्रक सीज, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCrackdown on Illegal Mining Three Trucks Seized in Ahraura

तीन क्रशर संचालक समेत छह पर केस, तीन ट्रक सीज

Mirzapur News - अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर, धुरिया, भगौती देई गांव स्थित क्रशर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 25 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on
तीन क्रशर संचालक समेत छह पर केस, तीन ट्रक सीज

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर, धुरिया, भगौती देई गांव स्थित क्रशर प्लांट पर खान अधिकारी ने टीम ने साथ छापेमारी की। टीम ने बगैर परमिट के तीन ट्रक को पकड़ा। खान निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन क्रशर संचालक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खान अधिकारी जितेंद्र सिंह ने अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर खनिज मोहर्रिर अरसद इकबाल, खान निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम के साथ अहरौरा क्षेत्र के लालपुर, धुरिया, सोनपुर समेत अन्य पहाड़ियों पर चल रहे क्रशर प्लांटों पर छापेमारी की। छापेमारी में तीन ट्रक बगैर परमिट के मिले। टीम ने पकड़े गए ट्रकों को थाने में सौंप दिया। खान निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक अहरौरा के बाराडीह गांव का निवासी है। खान निरीक्षक की तहरीर पर धुरिया गांव स्थित ग्रीन आर्बिट स्टोन क्रशर के संचालक, अष्ठभुजा स्टोन क्रशर संचालक व एक डाला के स्टोन क्रशर संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। खान अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अखिलानन्द मिश्र, आशीष कुमार तिवारी और भवाना पाण्डेय के खिलाफ अवैध खनन व परिवहन के आरोप में कार्रवाई की गई है। थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि खान निरीक्षक की तहरीर पर कार्रवाई रपट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।