Fake Staff Nurse Recruitment Exposed in Ballia and Agra Investigation Launched जिले में तैनात आठ स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जांच शुरु, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFake Staff Nurse Recruitment Exposed in Ballia and Agra Investigation Launched

जिले में तैनात आठ स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जांच शुरु

Mirzapur News - बलिया और आगरा में स्टाफ नर्स की फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद, जिले में की गई नियुक्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टाफ नर्स के अभिलेखों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 7 March 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
जिले में तैनात आठ स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जांच शुरु

मिर्जापुर, संवाददाता। बलिया व आगरा में स्टाफ नर्स की फर्जी नियुक्ति के मामले का खुलासा होने के बाद जिले में की गई नियुक्ति की भी जांच शुरु कर दी गई है। सीएमओ के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टाफ नर्स के अभिलेखों व नियुक्ति की जांच कर रही है। फिलहाल अभी जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जिले में वर्ष 2023 में आठ स्टाफ नर्स की नियुक्ति हुई थी। वहीं अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर वर्तमान समय में तैनात हैं। बलिया व आगरा में कुछ दिनों पूर्व फर्जी तरीके स्टाफ नर्स की नियुक्ति का मामला सामने आया। खुलासा होने के बाद उन स्टाफ नर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बलिया व आगरा के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा भी सक्रिय हो गया है। सीएमओ डा. सीएल वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम गठित की गई है। टीम वर्ष 2023 में तैनात कुल आठ स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जांच कर रही है। टीम तैनात सभी स्टाफ नर्स के अभिलेख, नियुक्ति पत्र, वेब साइट पर आए नियुक्ति पत्र समेत अन्य प्रपत्रों की जांच कर रही है। इस संबंध में सीएमओ डा. सीएल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में कुल आठ स्टाफ नर्स की नियुक्ति हुई थी। सभी के अभिलेखों की जांच टीम कर रही है। अभी तक अभिलेखों की जांच में सब कुछ ठीक मिला है। दो से तीन दिन के अंदर जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद रिपोर्ट शासन को अवगत करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।