पानी की निकासी न होने से पच्चीस एकड़ गेहूं की खेत में भरा पानी
Mirzapur News - अहरौरा, हिंदुस्तान संवाद l अहरौरा बाध से निकली पटिहटा माइनर पर सिंचाई विभाग की

अहरौरा, हिंदुस्तान संवाद l अहरौरा बाध से निकली पटिहटा माइनर पर सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण लगभग पचास एकड़ गेहूं की सिंचाई नहीं हो पा रही है l वही पानी की निकासी कुछ किसानों के बंद कर देने से लगभग 25 एकड़ गेहूं के खेत में पानी भरा गया है l फसल बर्बाद होने की आशंका से किसान सहमे हुए हैं।
शेखवाँ गांव के किसान डा.जयशंकर मौर्य ने बताया कि शेखवा गांव की सिंचाई पटिहटा माइनर से होती है।
माइनर से निकली नाली मिट्टी पट गई है l सिंचाई विभाग नाली की खुदाई नहीं कराई गई l पूर्व ग्राम प्रधान भरत मौर्य ने बताया कि इस साल गांव के एक किसान ने अपने खेत से पानी निकासी पर रोक लगा दिया है l जिससे लगभग पच्चीस एकड़ गेहूं की खेत में पानी भर गया है l पानी की निकासी न होने से गेहूं की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है l किसानों ने सिचाई विभाग के अधिकारियों से खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।