जिले का लाल अभिनव इसरो में बना वैज्ञानिक
Mirzapur News - कटका के निवासी अभिनव शर्मा का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। गांव के स्कूल से पढ़ाई करने वाले अभिनव ने पूरे भारत में वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग परीक्षा में दूसरा...
कछवा। क्षेत्र के कटका के निवासी अभिनव शर्मा पुत्र उदय राज शर्मा का चयन भारत के सबसे बड़े शोध संस्थान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक पद पर हुआ है। गांव के स्कूल से काकहरा सिखने वाले अभिनव अंतरिक्ष विभाग (स्पेस टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट) के वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग की परीक्षा में पूरे भारत में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाकर यह साबित कर गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अनंती इंटर कालेज कटका से कक्षा 1 से इंटर मीडिएट कर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जियो फिजिक्स से बीएससी, एमएससी की। इसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय से ग्रेविटी एण्ड मैग्नेटिक फील्ड में रिसर्च किया है। कालेज के संस्थापक स्वर्गीय प्रदीप शर्मा ने अभिनव को जीवन में कुछ बेहतर करने को प्रोत्साहित करने के साथ ही पढ़ाई में भी मदद की जिसके वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। परिणाम आने के बाद कटका गांव में जश्न का माहौल है। कैंसर पीड़ित अभिनव के पिता उदय राज बेटे की सफलता पर कुछ पल के लिए असह्य वेदना को भूल अपने हाव भाव से खुशी व्यक्त की। गांव के रिंकू सिंह, हेमंत सिंह, पिंटू सिंह, सभाजीत सिंह, पूर्व प्रधान गंगेश्वरी सिंह आदि अभिनव को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।