बिजली चोरी में 15 पर मुकदमा,9.11 लाख राजस्व वसूला
Mirzapur News - मिर्जापुर में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता रामदास के नेतृत्व में 40 टीमों ने 478 परिसरों की जांच की। 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि 132 बकायेदारों से...

मिर्जापुर,संवाददाता। लाइन हानियों को रोकने के लिए जनपद के विद्युत वितरण खंड प्रथम,नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय और चुनार खंड के हॉट स्पाट एरिया में बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान का अंजाम तक पहुंचाने के लिए मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता रामदास के नेतृत्व में जिले भर में कुल 40 टीमें गठित की गईं हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बुधवार को गठित टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 478 परिसरों की चेकिंग की । इस दौरान बिजली चोरी में 15 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही 132 बकायेदारों से 9.11 लाख राजस्व जमा कराया गया।
उन्होंने बताया कि कछवा,मवईया,रामपुर वासिद अली,राजगढ़, चुनार के अलावा विंध्याचल उपकेंद्र के भवानीपुर,परसिया समेत कुल 478 परिसरों की जांच की। इस दौरान 58 बिजली कनेक्शनों पर अधिक बिजली भार का उपभोग होते पाया गया। जिनपर कुल 92 किलोवाट भार की वृद्धि और 21 कनेक्शनों का विधा परिवर्तन किया गया। साथ ही 22 उपभोक्ताओं के मीटर आर्मड केबिल लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। इसके अलावा 29 बिजली कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाया गया। 22 खराब मीटर बदले गए। 132 बकायेदार उपभोक्ताओं से 9.11 लाख राजस्व जमा कराया गया। इसी प्रकार 52.4 लाख के बकायेदार 140 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन विच्छेदित किए गए। 15 व्यक्तियों पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।