Mass Pilgrimage at Hazrat Baba Qasim Sulemani Dargah Fair in Chunar हजरत बाबा कासिम सुलेमानी की दरगाह पर उमड़े जायरीन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMass Pilgrimage at Hazrat Baba Qasim Sulemani Dargah Fair in Chunar

हजरत बाबा कासिम सुलेमानी की दरगाह पर उमड़े जायरीन

Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। दरगाह हजरत बाबा कासिम सुलेमानी के मजार पर लगे सालाना मेले

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 11 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
हजरत बाबा कासिम सुलेमानी की दरगाह पर उमड़े जायरीन

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। दरगाह हजरत बाबा कासिम सुलेमानी के मजार पर लगे सालाना मेले में गुरुवार आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। चौथे गुरुवार को प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, संत रविदास नगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचे।

जायरीनों ने मजार पर चादरपोशी कर फातिहा पढ़ी और मन्नतें मांगी। सुबह से ही दरगाह परिसर में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी, जो देर रात तक बनी रही। मेले में चुनार की प्रसिद्ध बिस्कुट, बेल, बेरचूर और अन्य पारंपरिक खाद्य सामग्री की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। झूले, मिठाई और खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की खासी भीड़ देखने को मिली। बड़े-बुजुर्गों से लेकर महिलाएं भी झूलों का आनंद उठाती नजर आईं। महिला जायरीनों ने सौंदर्य प्रसाधनों, चूड़ियों और परंपरागत सामानों की दुकानों से जमकर खरीदारी की। मेला पूरी तरह से रौनक और उल्लास से सराबोर रहा। दरगाह समिति की ओर से जायरीनों के लिए पेयजल, सफाई और प्रकाश की भी व्यवस्था की गई थी।

नगर पालिका परिषद की ओर से खोया-पाया शिविर की स्थापना की गई, जिसमें दर्जनों लोग अपने बिछड़े परिजनों से मिल पाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क नजर आया। सीओ मंजरी राव के नेतृत्व में कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य मय पुलिस बल के साथ लगातार मेला क्षेत्र में गश्त करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।