सिद्धनाथ की दरी के जंगल में लगी आग
Mirzapur News - सक्तेशगढ़ के सिद्धनाथ की दरी के जंगल में सोमवार सुबह आग लग गई। राहगीरों की समझने से पहले ही आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। पुलिस और वन कर्मियों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि...

सक्तेशगढ़। चुनार थाना क्षेत्र के चौकी सक्तेशगढ़ के सिद्धनाथ की दरी के जंगल में सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे आग लग गई। जब तक राहगीर कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा वन कर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिए, अन्यथा भारी हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरने से शार्ट सर्किट के कारण जंगल में आग लग गई l बिजली का तार काफी जर्जर हो गया। इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी अनदेखी कर रहे हैं l इस संबंध में वन क्षेत्राधिकार चुनार आनंद शेखर ने बताया कि आग लगते ही वन कर्मी पहुंचकर आग को बुझा दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।