स्वच्छता गंगा घाट प्रतियोगिता: यूपी में मिर्जापुर-चुनार नपा संयुक्त रूप से तृतीय
Mirzapur News - स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मिर्जापुर और चुनार नगर पालिका परिषद को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। दोनों ने स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नगर...

मिर्जापुर,संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत वर्ष-2024 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, अभियानों स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर शुक्रवार को लखनऊ में नगर विकास विभाग के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नगर प्रदेश भर के निकायों को सम्मानित किया गया। स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर एवं नगर पालिका परिषद चुनार को नगर पालिका श्रेणी में संयुक्त रूप से प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा एवं प्रमुख सचिव नगर निकाय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मिर्जापुर एवं चुनार नगर पालिका परिषद के अधिकाशासी अधिकारियों का सम्मानित किया। विंध्याचल नवरात्र मेले के चलते मिर्जापुर नपा के ईओ गोवा लाल के स्थान पर नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ जबकि चुनार के ईओ राजपति वैश ने पुरस्कार ग्रहण किया। मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के ब्रांड अंबेस्डर अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरू जी को भी नगर विकास मंत्री ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता चार अप्रैल 2022 को शुरू किए गए डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के 4 अप्रैल 2025 को तीन साल पूरा होने के उलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।