छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नंबर गेम 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपये का था इनाम 792 नक्सलियों ने पिछले

सुकमा, एजेंसी। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई का असर दिख रहा है। इसी कड़ी में सुकमा जिले में शुक्रवार को 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें से 17 पर 49 लाख रुपये का इनाम था। ज्ञात हो कि, पिछले साल सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नौ महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जबकि दो महिलाओं समेत 11 अन्य ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 22 नक्सली माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) डिवीजनों में सक्रिय थे। इनमें माड़ डिवीजन के तहत पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर एक में डिप्टी कमांडर मुचाकी जोगा और उसकी पत्नी मुचाकी जोगी शामिल हैं। इन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि अन्य नक्सलियों में किकिद देवे और मनोज उर्फ दुधी बुधरा शामिल हैं, जो माओवादियों के दोनों एरिया के कमेटी सदस्य हैं। इन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है।
50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई है और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘आपका अच्छा गांव योजना से नक्सली काफी प्रभावित हैं और आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं।
नकद, लैपटॉप और विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 15 अप्रैल को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के छह लाख रुपये नकद, 11 लैपटॉप और विस्फोटक बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों ने अभुजमाड़ क्षेत्र के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर पदमकोट शिविर से अभियान शुरू किया था। करीब तीन घंटे की गोलीबारी के बाद नक्सली अपना सामान छोड़कर मौके से भाग गए। इसके बाद नकद और लैपटॉप के अलावा 50 किलो बारूद, 30 किलो अन्य विस्फोटक , 20 लीटर पेट्रोल, 20 लीटर डीजल, दो कुकर बम, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) के 130 कारतूस, 12 बोर राइफल के 25 कारतूस और एक माओवादी वर्दी जब्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।