CRPF Soldier Injured by Bee Sting Escapes IED Blast in Saranda Forest मधुमक्खी के डंक से जवान घायल, आईईडी ब्लास्ट में बाल बाल बचे, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCRPF Soldier Injured by Bee Sting Escapes IED Blast in Saranda Forest

मधुमक्खी के डंक से जवान घायल, आईईडी ब्लास्ट में बाल बाल बचे

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में, एक जवान मधुमक्खी के डंक से घायल हो गया, लेकिन आईईडी विस्फोट से बाल बाल बच गया। जवान को इलाज के लिए बिसरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना तब हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 18 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
मधुमक्खी के डंक से जवान घायल, आईईडी ब्लास्ट में बाल बाल बचे

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा ईलाकें मधुमक्खी के डंक से घायल जवान आईईडी ब्लास्ट में बाल बाल बचे। मधुमक्खी के डंक के शिकार जवान को ईलाज के लिए बिसरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सीआरपीएफ 174 बटालियन का जवान दिगंबर डे कैंप के अन्य जवानों के साथ शुक्रवार सुबह जंगल में एलआरपी करने गया था, जहां से उसे मधुमक्खी ने काट लिया। जिससे उसकी स्थिति खराब होने लगी। इसके बाद वह अन्य जवानों के साथ कैंप लौट आया और कैंप से कुछ जवान उसे करीब तीन किलो मीटर दूर खड़ी एमबुलेंस के पास बाईक से ला रहे थे, इसी दौरान रास्ते में आईईडी विस्फोट हो गया। लेकिन जहां आईईडी विस्फोट हुआ, उस रास्ते पर जवान चंद मिनट बाद पहुंचे, जिस कारण जवान बाल बाल बचे, बाद में साथियों ने मधुमक्खी डंक से घायल हुये जवान को ईलाज के लिए बिसरा अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका ईलाज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।