कमिश्नर ने बिनानी से कछवा तक फोर लेन सड़क बनाने का दिए आदेश
Mirzapur News - कम्पनी घाट पर पीपे के पुल के लिए डीएम को कार्रवाई का निर्देश उक्त दोनों मांग लोकहित संबंधित है, लिहाज़ा नेटवर्क की ओर से सलिल पाण्डेय ने पीडब्ल्यूड

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को नगर के बिनानी कॉलेज से मेडिकल कॉलेज तक का मार्ग फोर लेन करने का आदेश दिए। कहाकि इस प्रक्रिया को तत्काल अमल में लाया गया। वहीं डीएम बंगले से सटे कम्पनी घाट पर पीपा का पुल यथाशीघ्र बनवाने के लिए डीएम प्रियंका निरंजन को निर्देश दिए। इस पीपा पुल का शिलान्यास नगर विधायक ने करीबन तीन वर्षों पूर्व किए थे, लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं कराया जा सका। इस संबंध में मंगलवार को गांव गरीब नेटवर्क के पदाधिकारियों ने कमिश्नर से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने डीएम प्रियंका निरंजन एवं पीडब्ल्यूडी के मिर्जापुर के चीफ इंजीनियर रामस्वरूप से टेलीफोन पर वार्ता कर निर्देशित किए। संयोजक सलिल पांडेय ने कमिश्नर त्रिपाठी को अवगत कराया कि कुंभ मेले में खाली हुए पीपा को मिर्जापुर मंगा लिया जाए। इस सुझाव पर कमिश्नर ने प्रयागराज के कमिश्नर से भी वार्ता की। प्रयागराज के कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी के जरिए पीपा की मांग संबंधित पत्र भेजने के लिए कहा। कमिश्नर ने मिर्जापुर के चीफ इंजीनियर रामस्वरूप को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिए। वहीं कमिश्नर ने कहाकि फोर लेन सड़क मेडिकल कॉलेज की जगह कछवा से होना बेहतर होगा। इससे कछवां पुल से बड़े वाहनों का संचालन आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।