नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या में पांचवा अभियुक्त गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की

मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की हत्या मामले में फरार चल रहे पांचवे अभियुक्त को शनिवार गिरफ्तार कर लिया है जबकि केंद्र संचालक अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस पूर्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बसहीं मोहल्ला निवासी अकालून ने एक मार्च को नामजद अभियुक्तों के तहरीर दी कि पुत्र को नशा मुक्ति केंद्र में कार्य करने वाले कर्मियों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया था। कर्मियों ने घरवालों को सूचना दी कि युवक की मौत हो गई है। मृत युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पूर्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे। कटरा कोतवाली पुलिस शनिवार को गश्त पर निकली थी। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक की हत्या मामले में फरार चल रहे पांचवे अभियुक्त विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के मोतियाझील निवासी मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया।
कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पांचवें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्र संचालक फरार है। जल्द ही केंद्र संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।