सर्वाधिक अंक पाने वाले होनहारों को किया गया सम्मानित
Mirzapur News - मिर्जापुर के लालगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शारदा गोष्ठी, वार्षिकोत्सव और विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विधायक रिंकी कोल ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर...

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के लालगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठी पर मंगलवार को शारदा गोाष्ठी, वार्षिकोत्सव और विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन धूम-धाम से किया गया। मुख्य अतिथि उपस्थित छानबे विधायक रिंकी कोल ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद सत्र में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को स्कूल बैग व प्रमाण पत्र देकर कक्षा -6 की नीशू,सात के महादेव,8वीं की रोशनी को और वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा-6 के अभिषेक प्रथम, शिवानी द्वितीय, किशन को तृतीय, सात की प्रथम हिमा, प्रदीप द्वितीय व दीपक तृतीय, 8वीं के धीरत प्रथम, सचिन द्वितीय और नीतू को तृतीय को प्रमाणपत्र, स्टेशनरी, कलर बाक्स देकर पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसके अलावा विद्यालीय कार्य करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसए अनिल कुमार वर्मा, बीईओ शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजना सिंह, पीएस के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार सिंह, नेहा गोस्वामी आदि अध्यापक व अभिभावक रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।