संयुक्त टीम ने 22 पब्लिक स्कूलों का किया निरीक्षण
Mirzapur News - मिर्जापुर में बिना मान्यता वाले स्कूलों की संयुक्त टीम ने 22 विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षकों की योग्यता, एनसीईआरटी की पुस्तकें और वाहनों का फिटनेस चेक किया गया। बीएसए ने कहा कि चार...

मिर्जापुर, संवाददाता। बिना मान्यता के संचालित स्कूलों की खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों की संयुक्त टीम ने शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लाकों में पहुंच कर लगभग 22 विद्यालयों का निरीक्षण कर बिंदुवार समीक्षा की। निरीक्षण में संयुक्त टीम बिना मान्यता ही नहीं मान्यता वाले निजी, पब्लिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता पर खास जोर रहा। इसके अलावा एनसीईआरटी की पुस्तकें, वाहनों का फिटनेस, पंजीकरण आदि की भी जांच की गई। बीएसए ने बताया कि चार दिनों तक विद्यालयों की जांच की जाएगी। इस दौरान जिले के सभी विद्यालयों की जांच सुनश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब स्कूल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी।
बुक्स से लेकर जूता मोजा तक का ठेका लेने के प्रमाण जिस भी विद्यालय के विरूद्ध मिला उस पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने विद्यालय प्रबंधन को नसीहत देते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपनी कमियों को सुधार लें, अन्यथा कार्रवाई झेलने को तैयार रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।