टोल प्लाजा के पास कंटेनर से 25 मवेशी बरामद, तस्कर फरार
Mirzapur News - अदलहाट में पुलिस ने मंगलवार रात एक कंटेनर से 25 मवेशियों को बरामद किया। तस्करों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुट गई है।...

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । पुलिस ने क्षेत्र के परषोधा टोल प्लाजा के पहले मंगलवार की रात कंटेनर से 25 मवेशी बरामद किया है। वहीं पुलिस को देख दो तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार की रात अपराध निरीक्षक रामप्रीत यादव व उपनिरीक्षक अभय नरायन सिंह मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर कंटेनर में मवेशी लादकर वाराणसी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस अदलहाट के परषोधा टोला प्लाजा के पहले वाहनों की चेकिंग करने लगी।
तभी लालगंज की ओर से आती एक कंटेनर दिखाई पड़ी। पुलिस ने कंटेनर चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कुछ दूर पहले ही कंटेनर खड़ी कर खेत के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। कंटेनर से कुल 25 मवेशी बरामद हुए। मवेशियों को लेकर तस्कर वध के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बरामद मवेशी को चुनार स्थित गोशाला में सुपुर्द कर दिया है। अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।