गल्ला और ईंट लदा वाहन पकड़ा
Mirzapur News - हलिया में आरटीओ ने गल्ला और ईंट लदे दो वाहनों को पकड़ा। एआरटीओ महेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान दोनों वाहनों के कागजात की जांच की। फिटनेस अधूरा मिलने पर दोनों वाहनों को हलिया...

हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलाब तिराहे से आरटीओ ने गल्ला व ईंट लदा वाहन पकड़ा। टीम ने दोनों वाहन को हलिया थाने में खड़ा करा दिया है। शनिवार को एआरटीओ महेंद्र प्रसाद पाण्डेय अपनी टीम के साथ हलिया क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। दो वाहनों को रोककर उनके कागजात की जांच की। दो वाहनों का प्रपत्र फिटनेस अधूरा मिलने पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को थाने में सुपुर्द कर दिया। एआरटीओ ने बताया कि गौरवा गांव निवासी वाहन स्वामी संजय कुमार तिवारी का पिकअप पर गल्ला लदा था। वहीं आकाश नगर सोनभद्र निवासी वाहन स्वामी अजय मौर्या की ईंट लदे टीपर को पकड़ा गया।
दोनों वाहन चालकों के पास संबंधित प्रपत्र मौजूद नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।