Teacher Assaults Students After Milk Spillage Incident at PM Shree Composite School बेटी पर दूध गिरने से नाराज अनुदेशक ने बच्चों को पीटा, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTeacher Assaults Students After Milk Spillage Incident at PM Shree Composite School

बेटी पर दूध गिरने से नाराज अनुदेशक ने बच्चों को पीटा

Mirzapur News - जमालपुर के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में लंच के दौरान एक अनुदेशक ने अपनी बेटी पर दूध गिरने से नाराज होकर पांचवीं के दो बच्चों की पिटाई कर दी। बच्चों के चेहरों पर गंभीर चोटें आईं। अभिभावकों ने बीईओ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 8 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
बेटी पर दूध गिरने से नाराज अनुदेशक ने बच्चों को पीटा

जमालपुर (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। खेमईबरी स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को लंच के दौरान बेटी पर दूध गिरने से नाराज अनुदेशक ने पांचवीं के दो बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए। उनके चेहरों पर गंभीर चोटें आईं। अभिभावकों ने बीईओ देवमणि पांडेय से आरोपी अनुदेशक की शिकायत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अनुदेशक की पुत्री विद्यालय में ही छात्रा है। बुधवार को लंच के दौरान वह दूध लेकर आ रही थी। अनजाने में दो बच्चों से उसे धक्का लग गया। इसके कारण दूध उसके ऊपर गिर गया।

जानकारी होने पर अनुदेशक ने आपा खो दिया। आरोप है कि उसने दोनों बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। इससे चेहरों पर गंभीर चोटें आईं। बच्चों ने घटना की जानकारी अभिभावकों को दी। नाराज अभिभावकों ने बीईओ से शिकायत की। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। आरोपी अनुदेशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।